COVID-19

साल की आखिरी मन की बात ; नए वेरिएंट से बच के रहने पीएम मोदी ने दी सलाह

Share

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि कोरोना का एक नया वेरिएंट दस्तक दे चुका है. इस वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए एक नागरिक के तौर पर हमारा खुद का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी सामूहिक शक्ति ही कोरोना को परास्त करेगी, इसी दायित्वबोध के साथ हमें 2022 में प्रवेश करना है.भारत में पिछले 24 घंटों में 6,987 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं जबकि 162 संक्रमितों की मौत हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 422 हो गई है.

महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 108 और 79 मामले हैं. ओमिक्रोन के 422 मरीज़ों में से 130 मरीज़ रिकवर हो गए हैं.जम्‍मू-कश्‍मीर मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की शिनाख्त फहीम के रूप में हुई है जो ISJK का आतंकवादी था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि 15-18 साल के बच्चों को तीन जनवरी 2022 से कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा. साथ ही हेल्थ वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन का Precaution Dose यानी बूस्टर डोज दिया जायेगा. साथ ही 60 साल से अधिक के लोगों को भी Precaution Dose10 जनवरी से दिया जायेगा.

Tags: