Savadatti

सवदत्ती श्री यल्लम्मा मन्दिर ; यह श्रद्धास्थान है या कूड़ादान…???!!!

Share

उत्तर कर्नाटका की शक्ति देवता सवदत्ती श्री रेणुका येलम्मा मंदिर कई श्रद्धालुओं का श्रद्धास्थान है l लेकिन इन दिनों यहां का मंदिर प्रबंधन और ट्रस्ट सफाई को बनाए रखने में नाकाम ठहर गए हैं l

सवदत्ति के श्री रेणुका यल्लम्मा मंदिर को कर्नाटक समेत महाराष्ट्र गोवा और आंध्र प्रदेश से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं l हर पूर्णिमा पर यहां पर नेतृत्व का आयोजन होता है l लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं पर काबू पाने मंदिर प्रशासन नाकाम ठहरता है l यहां पर पुण्य स्नान करने के बाद श्रद्धालु अपने कपड़े और पूजा के अन्य साहित्य को विसर्जित ना करते हुए यहीं पर फेंक कर जाते हैं l इससे माहौल बदबूदार बन चुका है l पहले से ही कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं ऐसे में श्रद्धास्थान में इस गंदगी देखकर लोग तंग आ रहे हैं l देवस्थान मंत्री रहे इसी जिले के शशिकला जोल्ले को ईश्वर ध्यान देकर समस्या को सुलझाने की सख्त जरूरत है l

Tags: