बीती देर रात को बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से आग लगकर ४ दुकान जलकर राक बन गए | इससे बड़ी अफरा तरफी मची |

बिजापुर जिले के तीकोटा बसवेश्वर सर्कल निकट रहें दुकानों में यह आग लगी है | दुपहिए रिपेरी करनेवाले गैरेज, मोबाइल शॉप, पैन शॉप और सलून में यह आग लगी है | शार्ट सर्किट से ही आग लगने की आशंका है | घटना में ३-४ बाइक , मोबाइल फ़ोन और फर्नीचर जलकर रक् बन गए है | तुरंत इसकी सुचना दमकल को दी गयी | इससे होनेवाली बड़ी अनहोनी टली है| ५ लाख से भी अधिक चीज़ें जलकर राक बनीं है | टिकता पुलिस थाने के अस्तित्व की यह घटना है|


Recent Comments