प्रदेश में नया वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमितों की संख्या में इजाफा आने से नए साल के जश्न पर सरकार ने पाबन्दी लगायी है और १० दिनों तक नाईट कर्फ्यू जारी कर आदेश दिया है |
विधानसभा में सीएम बसवराज बोम्माई की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया था | इस बैठक में राज्यस्व मंत्री आर अशोक , स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर, गृह मंत्री आरग ज्ञानेन्द्र, सरकार के मुख्य सचिव पि रविकुमार आदि उपस्थित थे |
संवाददाताओं से बातचीत करते हुवे कि, स्वाथ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि , दिसम्बर २८ से १० दिनों तक प्रदेशभर में नाईक कर्फ्यू होनेवाला है | रात १० बजे से सवेरे ५ बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी हो गयी है |
सार्वजानिक नए साल के जश्न पर पाबन्दी लगायी गयी है | ५० फीसदी लोगों को मात्र अनुमति दी गयी है | हॉटेल, पब, रेस्टोरेंट में सिर्फ ५० फीसदी लोगों को दाखिला दे सकते है |
९० % लोग पहला डोज और ७५ % सेकंड डोज टिका लगाए है | प्रदेश में ओमीक्रोन ओमीक्रोन के संक्रमितों में इजाफा होने लगा है | ३८ लोगों में संक्रमण दिखाई देने लगा है | जो भी सेकंड डोज की टिका नहीं लगाए वह लोग फ़ौरन टीकाकरण कराए| दुसरा डोज लोगों में रोगप्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है | इस दौरान नज़र अंदाज न करें यह सलाह दी है |
प्रदेश में अबकी बार भी न्यू इयर के जश्न पर पाबन्दी लगाई गयी है |
Recent Comments