Khanapur

कार्यालय की अवधी में खानापुर पंचायत अधिकारीयों की पार्टी-शॉटी

Share

सरकार का काम भगवान का काम कहा जाता है | लेकिन , इधर खानापुर में सरकारी अधिकारी अपने कार्यकाल में कार्यालयीन सेवा करने के बजाए खुले में पार्टी शॉर्टी कर मौज मस्ती में डूबे हुवे है |

बीड़ी ग्राम पंचायत के कर्मचारी समेत तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायत के विकास अधिकारीयों से इस पार्टी का आयोजन किया गया है | बीड़ी ग्राम पंचायत के लोकप्रतिनिधियों ने इसका स्टिंग ऑपरेशन किया है | और वीडियो समेत खानापुर तहसीलदार और तालुका पंचायत के कार्यकारी अधिकारी को लिखित शिकायत किये है

खानापुर तहसील के बीड़ी ग्राम पंचायत के अधिकारी समेत अन्य पीडिओ और कर्मचारी इस पार्टी में मग्न है | इधर लोग अपने कामकाज के लिए चक्कर काटकर थक रहें है | लेकिन इधर सरकारी अफसर पार्टी में जूठे हुवे है | पीडिओ गणेश केएस, भीमाशंकर , मुत्तन्ना गुरव, सचिव नेत्रावती एमडी , नेत्रवती गिरी और बीड़ी पीडिओ और कर्मचारियों से हमेशा बेखौफ मौज-मस्ती करते है|

बीड़ी ग्राम पंचायत के सदस्य सुनील कदम , संतोष काशीलदार, विट्ठल पत्री, फ्रांसिस शेरांव से तहसीलदार और एईओ लिखित शिकायत कि गयी है | और इसके खिलाफ कारवाई करने का अनुरोध किया गया है | बतादें कि , २-३ माह पहले कस्बा नंदगढ़ के पीडिओ भी पार्टी में मग्न थे | इसकी भी खबर प्रसारित हुवी थी|

Tags: