Khanapur

लोकोली के श्री हनुमान मन्दिर में प्रकाश पर्व; वि.डॉ निम्बालकर ने कि शिरकत

Share

खानापुर तहसील के लोकोली में स्थित श्री हनुमान मन्दिर में आयोजित कार्तिक दीपोत्सव में हिस्सा लेकर विधायक डॉ अंजलि निम्बालकर ने श्री हनुमानजी का आशीर्वाद हासिल किया |

जी हाँ , रविवार की शाम खानापुर तहसील के लोकोली में स्थित श्री हनुमान मन्दिर में आयोजित कार्तिक दीपोत्सव में हिस्सा लेकर विधायक डॉ अंजलि निम्बालकर ने श्री हनुमानजी का आशीर्वाद हासिल किया |

इस वक्त मन्दिर कमिटी की ओर से विधायक डॉ अंजलि निम्बालकर को सम्मानित किया गया | लोगों से वार्तालाप कर विधायक निम्बालकर ने उनके कुशल – मंगल जानें |

Tags: