DEATH

लखीमपुर खीरी के मामले ने पकड़ा तूल- आज पत्रकार समेत 8 जनें की हुवी मौत!!!!

Share

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ानेवाले मामले ने तूल पकड़ा है l आज के हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हुई हैl

बतादें कि कल हुई घटना में देर रात तक एक पत्रकार की भी मौत हो गई है. किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई, जिससे चार किसानों की मौत हो गई, साथ ही कई किसान घायल हुए हैं.

वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने बताया कि किसानों की हिंसा में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और कार ड्राइवर की जान गई है. आइए जानते हैं कि लखीमपुर हिंसा में अब तक कितने लोगों का जान गई है l
रमन कश्यप ( स्थानीय पत्रकार)
दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह- नापपारा, बहराइच (किसान)गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सत्यवीर सिंह- नानपारा, बहराइच (किसान)लवप्रीत सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं (किसान)छत्र सिंह पुत्र अज्ञात (किसान)शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, शिवपुरी (बीजेपी नेता)हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर)और श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता) के तौर पर मृतक की शिनाख्त हुवी है l

Tags: