Belagavi

ओवैसी को देखने उमड़ा था जनसैलाब 300 से भी अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Share

कल जब बेलगाम में एआयएमआयएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दाखिल हुवे थे तब कोरोना के मानकों का उल्लंघन करने पर करीब 300 से भी अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है l

महानगर निगम निर्वाचन अधिकारी से दर्ज कि शिकायत के आधार पर एआयएमआयएम के असादुद्दीन ओवैसी, बेलगाम जिला प्रमुख लतीफखान पठान, जोयाअख्तर अस्लम ढोनी, मुस्ताक तहसीलदार समेत 300 से भी अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज खिलाफ मामला दर्ज किया गया है l शहर के दरबार गली में यह जन सैलाब उमड़ा था l बगैर मास्क के सामजिक दूरी को भूलकर लोग भीड़ बनाए थे l इसी दौरान मार्केट पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है l

Tags: